अधिक मामलों का मष्पिादन होे : श्रीवास्तव

अधिक मामलों का मिष्पादन होे : श्रीवास्तवफोटो फाइल 7आर-डी-बैठक करते प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश.रामगढ़. 12 दिसंबर को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निबटाने में अधिकारी ध्यान दें. इससे लोगों को फायदा होगा. लोगों को त्वरित न्याय भी मिलेगा. उक्त बातें सोमवार को रामगढ़ के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:48 PM

अधिक मामलों का मिष्पादन होे : श्रीवास्तवफोटो फाइल 7आर-डी-बैठक करते प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश.रामगढ़. 12 दिसंबर को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निबटाने में अधिकारी ध्यान दें. इससे लोगों को फायदा होगा. लोगों को त्वरित न्याय भी मिलेगा. उक्त बातें सोमवार को रामगढ़ के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्री वास्तव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. लोक अदालत में अधिक मामलों के निबटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने बैठक की. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि किस तरह के मामले लोक अदालत में रखे जा सकते हैं. बैठक में जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव एसके चौधरी, छावनी परिषद के सीइओ आरके द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, डीटीओ संजय कुमार व एसडीपीओ दीपक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version