डीएवी रजरप्पा के खिलाड़ी जम्मू रवाना
डीएवी रजरप्पा के खिलाड़ी जम्मू रवाना 7 चितरपुर ए…रवाना होते खिलाड़ी. रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा के 24 खिलाड़ी जम्मू के लिए रवाना हुए. वहां नागबनी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. छह खिलाड़ी बॉक्सिंग में, 12 खो-खो में व छह खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेंगे. खो-खो में सपना कुमारी, मीरा रानी, नंदिता, राधा रानी, […]
डीएवी रजरप्पा के खिलाड़ी जम्मू रवाना 7 चितरपुर ए…रवाना होते खिलाड़ी. रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा के 24 खिलाड़ी जम्मू के लिए रवाना हुए. वहां नागबनी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. छह खिलाड़ी बॉक्सिंग में, 12 खो-खो में व छह खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेंगे. खो-खो में सपना कुमारी, मीरा रानी, नंदिता, राधा रानी, सुभलता कुमारी, मांसु ज्वाला, इंदु कुमारी, अनामिका पटेल, शिवानी कुमारी, पायल राय, निशा कुमारी, श्रद्धा मुखर्जी, एथलेटिक्स में जेनिफर नैंसी तिर्की, सपना कुमारी, सुभलता कुमारी, तनु कुमारी, अनामिका पटेल, निशा कुमारी व बॉक्सिंग में कोमल प्रिया, रानी खुशबू, रिया पोद्दार, मितिन देवनाथ, नीलिमा शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य एच के झा ने शुभकामनाएं देकर विदा की.