लीड)…फ्लैग-झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी पतरातू पहुंचे
लीड)…फ्लैग-झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी पतरातू पहुंचे समाचार का फोटो फाइल 7पीटीआर में बैठक करते एमडी व अन्यउपायुक्त, बीडीओ, सीओ समेत स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की हेडिंग : ज्वांइट वेंचर के तहत पीटीपीएस का होगा जीर्णोद्धार नये पावर प्लांट की जमीन के मुद्दे पर विमर्शपतरातू. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी […]
लीड)…फ्लैग-झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी पतरातू पहुंचे समाचार का फोटो फाइल 7पीटीआर में बैठक करते एमडी व अन्यउपायुक्त, बीडीओ, सीओ समेत स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की हेडिंग : ज्वांइट वेंचर के तहत पीटीपीएस का होगा जीर्णोद्धार नये पावर प्लांट की जमीन के मुद्दे पर विमर्शपतरातू. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार सोमवार को पीटीपीएस पहुंचे. उनके साथ निदेशक प्रोजेक्ट सुधांशु कुमार भी थे. श्री पुरवार ने पीटीपीएस सर्किट हाउस में रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे, अपर समाहर्ता जगत नारायण प्रसाद, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ रितेश जायसवाल, डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, पीटीपीएस जीएम बच्चू नारायण समेत स्थानीय अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में पीटीपीएस प्लांट के एनटीपीसी के साथ ज्वाइंट वेंचर में जीर्णोद्धार व नये पावर प्लांट लगाने पर चर्चा की गयी. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से जमीन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. पीटीपीएस प्लांट को चलाने के लिए प्रबंधन के पदाधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने यहां की इकाइयों के संबंध में पूछताछ की. मौके पर अधीक्षण अभियंता असैनिक आलोक रंजन पांडेय, अभियंता मल्लिक यादव, एके भारतीयम, पीएन सिंह, संपदा पदाधिकारी सकलदेव चौरसिया आदि उपस्थित थे. पीटीपीएस का नया नाम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड होगाफोटो फाइल 7पीटीआर-ए में जानकारी देते एमडी राहुल पुरवारसरकार द्वारा पीटीपीएस पावर प्लांट का जीर्णोद्धार एनटीपीसी के साथ ज्वांइट वेंचर में किया जाना है. इसके तहत प्लांट की इकाइयों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें यहां से 300-350 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. इसके बाद नये पावर प्लांट का निर्माण कार्य किया जायेगा. इसमें पहले फेज में तीन गुणा 800 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए 1234 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इस जमीन में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. पीटीपीएस में तीन तरह की जमीन अधिग्रहित की गयी है. इसमें रैयती, गरमजरुआ, फॉरेस्ट लैंड को गजट नोटिफिकेशन के तहत क्लीयरेंस किया जा चुका है. पहले फेज का कार्य 2019-20 तक पूरा किया जायेगा. इसके बाद दूसरे फेज में दो गुणा 800 मेगावाट का प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिए 600 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. यह प्लांट पुराने प्लांट को हटा कर बनाया जायेगा. पीटीपीएस में चार हजार मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट का निर्माण किया जायेगा. इसमें 80 प्रतिशत बिजली झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड को मिलेगी. यहां जो पावर प्लांट बनेगा, वह पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के नाम से जाना जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार व एनटीपीसी के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार 74 प्रतिशत एनटीपीसी व 26 प्रतिशत ऊर्जा विकास निगम का है. इसके अलावा यहां की संपति के स्थानांतरण की प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें लैंड, लाइसेंस, वाटर पावर परचेज एग्रीमेंट आदि शामिल है. यह सब शर्तों पर आधारित होगा. सभी कार्य शर्तों के अनुसार किया जायेगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमडी से मुलाकात कीपीटीपीएस सर्किट हाउस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमडी राहुल पुरवार से मुलाकात की. उन्होंने उनके समक्ष पीटीपीएस निर्माण के दौरान विस्थापित गांवों की समस्याओं को रखा. इसमें पीटीपीएस डैम से विस्थापित गांवों में नि:शुल्क पानी, चिकित्सा, बस सेवा उपलब्ध कराने व सीएसआर के तहत गांवों का विकास करने की मांगे मुख्य हैं. युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव अमर यादव ने कहा कि इन मांगों को लेकर पूर्व में रांची स्थित मुख्यालय में वार्ता भी हुई थी. इसमें इन मांगों को शीघ्र लागू करने पर सहमति बनी थी, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई है. उनकी बातों को सुनने के बाद एमडी श्री पुरवार द्वारा उपायुक्त व पीटीपीएस जीएम को इन मुददों पर प्रस्ताव बना कर शीघ्र मुख्यालय भेजने की बात कही. मौके पर लखन मुंडा, मनोज साव, प्रभात यादव, विमल मुंडा, संतोष महतो, अभिनव साव, मो लियाकत आदि उपस्थित थे.