हाथियों ने फसलों को रौंदा

हाथियों ने फसलों को रौंदा सोनडीमरा.गोला वन क्षेत्र के टांडिल, बीसा, गुटियल, बंदरचुआ, बाबलोंग, औंराडीह, जारराडीह एवं धानाजारा सहित कई गांवों में रविवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने नंदलाल करमाली, किष्टो मांझी, कुलेश्वर मांझी, बिष्टो मांझी सहित कई किसानों की फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. इससे किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:21 PM

हाथियों ने फसलों को रौंदा सोनडीमरा.गोला वन क्षेत्र के टांडिल, बीसा, गुटियल, बंदरचुआ, बाबलोंग, औंराडीह, जारराडीह एवं धानाजारा सहित कई गांवों में रविवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने नंदलाल करमाली, किष्टो मांझी, कुलेश्वर मांझी, बिष्टो मांझी सहित कई किसानों की फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. इससे किसानों को हजारों रुपये की क्षति हुई है. भुक्तभोगियों ने विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.