सुसमाचार प्रार्थना महोत्सव पर विमर्श
सुसमाचार प्रार्थना महोत्सव पर विमर्शरामगढ़. संत मेरी चर्च, रामगढ़ में सोमवार को ऑल चर्चेज कमेटी की बैठक पास्टर जकार्याह महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी द्वारा सुसमाचार प्रार्थना महोत्सव के संबंध में समीक्षा की गयी. क्रिसमस गैदरिंग पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पुरोहित करमा कच्छप, पास्टर रामपत नायक, पास्टर सुरेश किस्कू, […]
सुसमाचार प्रार्थना महोत्सव पर विमर्शरामगढ़. संत मेरी चर्च, रामगढ़ में सोमवार को ऑल चर्चेज कमेटी की बैठक पास्टर जकार्याह महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी द्वारा सुसमाचार प्रार्थना महोत्सव के संबंध में समीक्षा की गयी. क्रिसमस गैदरिंग पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पुरोहित करमा कच्छप, पास्टर रामपत नायक, पास्टर सुरेश किस्कू, पादरी नथानिएल भेंगरा, प्रचारक निरंजन बाड़ा, पास्टर एस कृपाकरण, पास्टर जीवन लाल, प्रचारक किशोर हेमरोम, भाई अतुल सिंह, पास्टर संजय तांती, पास्टर किशुन बिहारी आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद केक काटा गया आैर क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया.