पर्यटन विभाग ने बोट उपलब्ध कराया
पर्यटन विभाग ने बोट उपलब्ध कराया फोटो फाइल 7पीटीआर-बी में सर्किट हाउस पहुंचे पैडल बोट, 7पीटीआर-सी में मोटर बोटपतरातू.झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पीटीपीएस डैम में सैलानियों की सुविधा के लिए लगभग एक दर्जन बोट उपलब्ध कराये गये हैं. विभाग द्वारा सैलानियों के बीच पीटीपीएस डैम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नौका विहार […]
पर्यटन विभाग ने बोट उपलब्ध कराया फोटो फाइल 7पीटीआर-बी में सर्किट हाउस पहुंचे पैडल बोट, 7पीटीआर-सी में मोटर बोटपतरातू.झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पीटीपीएस डैम में सैलानियों की सुविधा के लिए लगभग एक दर्जन बोट उपलब्ध कराये गये हैं. विभाग द्वारा सैलानियों के बीच पीटीपीएस डैम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नौका विहार के लिए बोट उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसमें 10 पैडल वोट व एक मोटर बोट शामिल है. सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही इन बोटों को डैम में उतारा जायेगा. इसका उपयोग सैलानी निर्धारित शुल्क पर कर सकेंगे.