स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू
रामगढ़ : रामगढ़ के छोटकी मुर्राम में सोमवार को स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हुआ. स्ट्रीट लाइट छोटकी मुर्राम देवी मड़ई से लेकर मनतागढ़ा तक की सड़कों पर लगायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर क्षेत्र के लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. सड़कों पर स्ट्रीट लगाने के लिए झारखंड एकता मंच ने […]
रामगढ़ : रामगढ़ के छोटकी मुर्राम में सोमवार को स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हुआ. स्ट्रीट लाइट छोटकी मुर्राम देवी मड़ई से लेकर मनतागढ़ा तक की सड़कों पर लगायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर क्षेत्र के लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. सड़कों पर स्ट्रीट लगाने के लिए झारखंड एकता मंच ने भी छावनी परिषद को 10 स्ट्रीट लाइट सहयोग के रूप में प्रदान करने की बात कही है. एलइडी स्ट्रीट लाइट तीन-चार चरणों में पूरे क्षेत्र में लगायी जायेगी.
मौके पर झारखंड एकता मंच के संयोजक आजाद सिंह, अध्यक्ष रंजन सिंह, उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता, संजीव सिंह, किशोर करमाली, रोहित कुमार राय, रूपेश करमाली, संतोष महतो, तुलसी प्रसाद महतो, तापेश्वर सिंह, गोविंद मुखर्जी, सूचन महतो, राजेंद्र पासवान, केशव सिंह, अवध विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए झारखंड एकता मंच कई दिनों से प्रयास कर रहा था. मंच के पदधारियों ने कई बार छावनी परिषद रामगढ़ के मुख्य अधिशासी अधिकारी को आवेदन दिया. मंच के प्रयास से, क्षेत्र की घनी आबादी आैर समस्या को देखते हुए छावनी परिषद ने स्ट्रीट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है.
