कुजू पुलिस ने चोर को पकड़ा

कुजू पुलिस ने चोर को पकड़ा कुजू.कुजू चौक के समीप मंगलवार को बैटरी चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने कुजू पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त डंपर (जेएच02एक्स/6863) को पुलिस ने मसजिद के समीप रखा था. मौके का लाभ उठा कर तीन चोर डंपर का बैटरी चुरा रहे थे. लोगों की नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:38 PM

कुजू पुलिस ने चोर को पकड़ा कुजू.कुजू चौक के समीप मंगलवार को बैटरी चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने कुजू पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त डंपर (जेएच02एक्स/6863) को पुलिस ने मसजिद के समीप रखा था. मौके का लाभ उठा कर तीन चोर डंपर का बैटरी चुरा रहे थे. लोगों की नजर चोरों पर पड़ी. एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर रामगढ़ निवासी ने बताया कि उसके दो अन्य साथी भी उसके साथ थे. पुलिस ने बैटरी को जब्त करते हुए चोर को ओपी ले आयी है.

Next Article

Exit mobile version