2) .ठेकेदारों ने खोद डाली एक किमी लंबी रेलवे ट्रैक भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नंबर चार की स्थिति दो फीट अंदर तक की मिट्टी गायब हो चुकी है रेल ट्रैक की दो में से एक पटरी पूरी तरह हवा में झूल रही है मो इसलाम8बीएचयू-1-ट्रैक के नीचे से हट चुकी मिट्टी.ट्रैक की एक पटरी झूल रही है हवा में, दुर्घटना की बढ़ी आशंका.भुरकुंडा. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नंबर चार को लगभग एक किमी दूरी तक आयरन ओर के ठेकेदारों ने जेसीबी मशीन से खोद डाला है. हालात यह है कि रेलवे ट्रैक के एक तरफ लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है. रेल ट्रैक के अंदरुनी हिस्से से भी लगभग दो फीट अंदर तक की मिट्टी गायब हो चुकी है. रेल ट्रैक की दो में से एक पटरी पूरी तरह हवा में झूल रही है. ताजा स्थिति रेल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. ट्रैक के बगल में लगे सिग्नल, बिजली के पोल, मोटर प्वाइंट आदि के पास की भी मिट्टी लगभग गायब है. मालूम हो कि इस ट्रैक पर हर महीने दर्जनों आयरन ओर लदी मालगाड़ी पहुंचती है. इसे जेसीबी मशीन से अनलोड किया जाता है. मालगाड़ी को खाली करने के बाद आयरन ओर को जेसीबी मशीन से ही उठा कर हाइवा ट्रकों के जरिये विभिन्न फैक्टरियों तक भेजा जाता है. दावे से इतर है हालात : स्टेशन प्रबंधक एसके टेटे से रेलवे ट्रैक के बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार यहां काम करते हैं, गड्ढों को भरने की जिम्मेवारी भी उन्हीं की है. वे लोग ऐसा करते भी हैं. मिट्टी नहीं भरने पर माल अनलोड करने की इजाजत नहीं दी जाती है. डीटीएम एके पांडेय ने भी कुछ इसी तरह की बातें कही. इधर, मौके पर जुटे लोगों ने स्टेशन प्रबंधक के इस दावे को खारिज किया. स्थानीय निवासी रामस्वरूप सिंह व लक्ष्मी नारायण मिस्त्री ने कहा कि जेसीबी से केवल माल को उठाने की होड़ मची रहती है. इसके कारण रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो रहा है. रेल ट्रैक में मिट्टी भरने का नजारा कभी नहीं दिखा है.
2) .ठेकेदारों ने खोद डाली एक किमी लंबी रेलवे ट्रैक
2) .ठेकेदारों ने खोद डाली एक किमी लंबी रेलवे ट्रैक भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नंबर चार की स्थिति दो फीट अंदर तक की मिट्टी गायब हो चुकी है रेल ट्रैक की दो में से एक पटरी पूरी तरह हवा में झूल रही है मो इसलाम8बीएचयू-1-ट्रैक के नीचे से हट चुकी मिट्टी.ट्रैक की एक पटरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement