बच्चों ने दिखाये हुनर

बच्चों ने दिखाये हुनर पतरातू में बाल मेले का आयोजनफोटो फाइल 8पीटीआर-इ में मेले में बच्चों द्वारा लगाया गया स्टॉलपतरातू.पतरातू जयनगर रोड स्थित फिनीक्स पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल के वरीय शिक्षक सुजीत चक्रवर्ती ने किया. मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के दर्जनों स्टॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:16 PM

बच्चों ने दिखाये हुनर पतरातू में बाल मेले का आयोजनफोटो फाइल 8पीटीआर-इ में मेले में बच्चों द्वारा लगाया गया स्टॉलपतरातू.पतरातू जयनगर रोड स्थित फिनीक्स पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल के वरीय शिक्षक सुजीत चक्रवर्ती ने किया. मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन के दर्जनों स्टॉल लगाये थे. स्टॉलों पर बच्चों समेत अभिभावकों ने खरीदारी की. लोगों ने बच्चों द्वारा बनाये गये व्यंजनों की सराहना की. मौके पर मो असाद, बबीता कुमारी, सुनील पांडेय, आरजू, सिमरन, शादिया, आरती आदि उपस्थित थे.