योग से बनता है मानसिक संतुलन
योग से बनता है मानसिक संतुलन8बीएचयू-31-शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि व शिक्षक.उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर के मुख्य अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक (वेलफेयर) वीएन प्रसाद थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य यूके रॉय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित […]
योग से बनता है मानसिक संतुलन8बीएचयू-31-शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि व शिक्षक.उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर के मुख्य अतिथि सीसीएल के महाप्रबंधक (वेलफेयर) वीएन प्रसाद थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य यूके रॉय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. योग शिविर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से दीक्षित रामकिशोर के दिशा-निर्देश में विभिन्न आसन को बताया गया. कहा गया कि योग से मानसिक व शारीरिक संतुलन बना रहता है. मौके पर एसके पांडेय, असीम घटक, बी पुष्टी, एचएच पाढ़ी, पॉलोमी बनर्जी, रवि रंजन गुप्ता, एसके तिवारी, मंजु सिन्हा, आरएल राणा, विक्रम कुमार, पुष्पांजलि प्रधान, एके सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.