लीड) फ्लैग- सदर अस्पताल लाये गये शव, रेल एसपी ने जांच की, कहा
लीड) फ्लैग- सदर अस्पताल लाये गये शव, रेल एसपी ने जांच की, कहा हेडिंग-वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी रिपोर्टफोटो फाइल 8आर-सदर अस्पताल परिसार में एसपी असीम विक्रांत मिंज, 8आर-ए-सदर अस्पताल के समक्ष जमा भीड़, 8आर-बी-सदर अस्पताल में रखे गये शव.रामगढ़. सोमवार की रात भुरकुंडा में हुए ट्रेन हादसे के 14 मृतकों के शवों को घटनास्थल […]
लीड) फ्लैग- सदर अस्पताल लाये गये शव, रेल एसपी ने जांच की, कहा हेडिंग-वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी रिपोर्टफोटो फाइल 8आर-सदर अस्पताल परिसार में एसपी असीम विक्रांत मिंज, 8आर-ए-सदर अस्पताल के समक्ष जमा भीड़, 8आर-बी-सदर अस्पताल में रखे गये शव.रामगढ़. सोमवार की रात भुरकुंडा में हुए ट्रेन हादसे के 14 मृतकों के शवों को घटनास्थल से रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया. यहां से शवों को हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रामगढ़ सदर अस्पताल में शवों के भेजे जाने तक लोगों की भीड़ रही. सभी शवों को सदर अस्पताल के एक कमरे में ढंक कर रखा गया था. शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में थे. आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज पहुंचे रामगढ़ : शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजे जाने के दाैरान जांच के लिए रांची रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज भी रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे. रेल एसपी ने शवों को देखा आैर वहां मौजूद जीआरपी के अधिकारियों से जानकारी ली. एसपी श्री मिंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी. मुआवजे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रांची डीआरएम से इस संबंध में बातचीत हुई है. डीआरएम ने कहा है कि वरीय पदाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डीसी ने दी मुख्यमंत्री की घोषणा की जानकारी रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि रेल हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिजनों को एक -एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को परिजनों के यहां जाकर स्वयं मुआवजे की राशि देंगे.