बिना विलंब शुल्क प्रवेश 31 तक

बिना विलंब शुल्क प्रवेश 31 तकरामगढ़. इग्नू के समन्वयक डॉ डीके मंडल व सह समन्वयक बीके दांगी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि इग्नू के रामगढ़ कॉलेज अध्ययन केंद्र व अन्य केंद्रों में जुलाई सत्र 2015 के लिए सभी सामान्य कोर्स में प्रवेश बिना विलंब शुल्क 31 दिसंबर तक निर्धारित है. एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:50 PM

बिना विलंब शुल्क प्रवेश 31 तकरामगढ़. इग्नू के समन्वयक डॉ डीके मंडल व सह समन्वयक बीके दांगी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि इग्नू के रामगढ़ कॉलेज अध्ययन केंद्र व अन्य केंद्रों में जुलाई सत्र 2015 के लिए सभी सामान्य कोर्स में प्रवेश बिना विलंब शुल्क 31 दिसंबर तक निर्धारित है. एक से 15 जनवरी 2016 तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश लिया जा सकेगा. प्रोसपेक्टस व आवेदन फार्म दो सौ रुपये भुगतान कर किसी भी अध्ययन केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version