बोलेरो की रगड़ से उछल रहा था पटरी पर बिछा पत्थर

भदानीनगर : सोमवार रात रेल-बोलेरो हादसे के बाद बोलेरो तेज गति रेल के इंजन में फंस कर लगभग पांच मीटर दूर तक घिसटता रहा. घटना के वक्त स्टेशन परिसर में रात्रि ट्रेन पकड़ने के लिए जुटे कुछ यात्रियों ने बताया कि वाहन के भीतर से चीख-पुकार की आवाज आ रही थी. इंजन में फंसे बोलेरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:16 AM
भदानीनगर : सोमवार रात रेल-बोलेरो हादसे के बाद बोलेरो तेज गति रेल के इंजन में फंस कर लगभग पांच मीटर दूर तक घिसटता रहा. घटना के वक्त स्टेशन परिसर में रात्रि ट्रेन पकड़ने के लिए जुटे कुछ यात्रियों ने बताया कि वाहन के भीतर से चीख-पुकार की आवाज आ रही थी. इंजन में फंसे बोलेरो की रगड़ से पटरी पर बिछा पत्थर तेज गति से इधर-उधर उड़ रहा था. हालांकि पत्थर की घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ. उस वक्त स्टेशन पर कुछ लोग ही थे.
अंतिम संस्कार के लिए जमा की गयी लकड़ियां
रेल-बोलेरो हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ था. सभी घटना के वक्त को कोस रहे थे. मृतकों के दाह-संस्कार के लिए पूरा गांव एकजुट था. सभी स्वेच्छा से अपने-अपने घरों से लकड़ी लाकर मुख्य चौक पर जमा कर रहे थे.