लीड) फ्लैग-बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मनायी पिकनिक

लीड) फ्लैग-बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मनायी पिकनिक हेडिंग-गीत-संगीत पर थिरके बच्चे फोटो फाइल 9आर-ललकी घाटी में पिकनिक मनाते बच्चे.रामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों के लिए बुधवार को ललकी घाटी में पिकनिक का आयोजन किया गया. स्कूल के नन्हे बच्चों के लिए पिकनिक स्थल पर कई खेल का भी आयोजन हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:06 PM

लीड) फ्लैग-बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मनायी पिकनिक हेडिंग-गीत-संगीत पर थिरके बच्चे फोटो फाइल 9आर-ललकी घाटी में पिकनिक मनाते बच्चे.रामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों के लिए बुधवार को ललकी घाटी में पिकनिक का आयोजन किया गया. स्कूल के नन्हे बच्चों के लिए पिकनिक स्थल पर कई खेल का भी आयोजन हुआ. इसमें शामिल होकर बच्चों ने काफी मस्ती की. बच्चों ने नृत्य व संगीत प्रतियोगिता का भी मजा लिया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने कई मनमोहक व आकर्षक नृत्य व संगीत पेश किये. मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ गीत-संगीत का आनंद उठाया. बच्चों के खेल व प्रतियोगिताओं के बाद सभी बच्चों, शिक्षिकाओं व अन्य शिक्षकेतर कर्मियों ने वनभोज किया. मौके पर निदेशक मनोज मंडल, सह निदेशिका पूनम मंडल, प्राचार्या सुषमा पांडेय, निकिता केशरी, अनिशा रंजन, स्नेहा कुमारी, जॉली सिन्हा, शिखा जायसवाल, अनुसिखा सिंह, सिमरन कौर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version