16 के धरना को सफल बनाने का नर्णिय

16 के धरना को सफल बनाने का निर्णयलोकल सेल चालू कराने को लेकर विस्थापित देंगे धरनाफोटो 9गिद्दी1-बैठक में उपस्थित विस्थापित प्रभावित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक बुधवार को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता राजदीप गंझू ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में कहा गया कि विस्थापित गांवों व टोलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:22 PM

16 के धरना को सफल बनाने का निर्णयलोकल सेल चालू कराने को लेकर विस्थापित देंगे धरनाफोटो 9गिद्दी1-बैठक में उपस्थित विस्थापित प्रभावित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक बुधवार को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता राजदीप गंझू ने की. संचालन सुनील गंझू ने किया. बैठक में कहा गया कि विस्थापित गांवों व टोलों में पेयजल, बिजली, सड़क जैसी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इन गांवों व टोलों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सीसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं है. बैठक में गिद्दी लोकल सेल अविलंब चालू कराने की मांग की गयी. कहा गया कि लोकल सेल चालू होगा, तो क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार मिल सकता है. बैठक में लोकल सेल चालू कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 16 दिसंबर को गिद्दी परियोजना कार्यालय के समक्ष होने वाले धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सैनाथ गंझू, सुरेश कुमार गंझू, शंकर बेदिया, महादेव महली, पप्पू सिंह, आशीष करमाली, प्रेमचंद गंझू, नरेश गंझू, नरेश बेदिया, गुलाम मुस्तफा, मोती साव, मो शमीम, दिनेश गंझू, कैलाश गंझू, कलेंद्र महली, सूरज महली, मनोज मुंडा, लक्ष्मीनारायण, बुंधन गंझू, बुधन महली, संजय, मनोज सोरेन, संजय गंझू, राजेंद्र साव, परमेश्वर गंझू, अमरलाल बेदिया, विकास बेदिया, दीपक करमाली, विजय करमाली, सन्नी गंझू, रामा उरांव, रामकुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version