स्पंज फैक्टरी में आज से तालाबंदी
स्पंज फैक्टरी में आज से तालाबंदी फोटो 9गिद्दी2- बैठक में उपस्थित मोरचा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).विस्थापित रैयत ग्रामीण मोरचा की बैठक बुधवार को होसिर गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता कुमेश्वर महतो ने की. संचालन देवेंद्र महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्टरी प्रबंधन को पिछले दिनों एक मांग पत्र दिया गया […]
स्पंज फैक्टरी में आज से तालाबंदी फोटो 9गिद्दी2- बैठक में उपस्थित मोरचा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).विस्थापित रैयत ग्रामीण मोरचा की बैठक बुधवार को होसिर गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता कुमेश्वर महतो ने की. संचालन देवेंद्र महतो ने किया. बैठक में कहा गया कि रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्टरी प्रबंधन को पिछले दिनों एक मांग पत्र दिया गया था. प्रबंधन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. बैठक में कहा गया है कि रामगढ़ स्पंज आयरन फैक्टरी होसिर से लगातार पिछले कई वर्षों से प्रदूषण फैलाया जा रहा है. इससे कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है. यह पूरा इलाका प्रदूषण की चपेट में है. बैठक में कहा गया कि स्पंज फैक्टरी में प्रदूषण नियंत्रण मशीन लगायी गयी है, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं किया जाता है. बैठक में कहा गया कि इसे लेकर 10 दिसंबर से फैक्टरी में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. बैठक में सुरेश महतो, भुवनेश्वर महतो, इंद्रदेव महतो, सेवालाल महतो, प्रमोद महतो, संतोष महतो, कौलेश्वर महतो, राजू महतो, ईश्वर महतो, मुकेश कुमार, जगन्नाथ महतो, दीपक महतो, लालधारी महतो, शैलेंद्र महतो, युगल महतो, विक्रम मुंडा, पोखलाल महतो आदि उपस्थित थे.