झारखंड परियोजना का कांटाघर चालू
झारखंड परियोजना का कांटाघर चालू घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का कांटा घर बुधवार को चालू हो गया. यह मंगलवार की सुबह खराब हो गया था. जिसके कारण लोकल सेल के तहत कोयला लेने आये ट्रकों का कांटा (वजन) नहीं हो पा रहा था. कांटा नहीं हो पाने के कारण कोयला लदे व खाली ट्रक […]
झारखंड परियोजना का कांटाघर चालू घाटोटांड़. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का कांटा घर बुधवार को चालू हो गया. यह मंगलवार की सुबह खराब हो गया था. जिसके कारण लोकल सेल के तहत कोयला लेने आये ट्रकों का कांटा (वजन) नहीं हो पा रहा था. कांटा नहीं हो पाने के कारण कोयला लदे व खाली ट्रक खड़े थे. प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांटा मरम्मत करने वाले ठेकेदार को सूचना देकर मरम्मत कार्य शुरू कराया. बुधवार को अपराह्न 1.30 बजे इसे ठीक कर लिया गया. कांटा घर ठीक होते ही पहले दो दिन से खड़े कोयला लोड ट्रकों का कांटा कराया गया. खाली ट्रकों का कांटा नहीं हो सका.