56 करोड़ की लागत से बन रही है छत्तर मांडू से रांची रोड

56 करोड़ की लागत से बन रही है छत्तर मांडू से रांची रोड 22 किमी लंबी होगी सड़क सड़क के बनने से दर्जनों गांवों को लाभ पहुंचेगा सड़क निर्माण कार्य क्लासिक इंजीकोम कंपनी द्वारा किया जा रहा है. फोटो फाइल : 10 चितरपुर डी -बनायी जा रही सड़कचितरपुर. रामगढ़ – बोकारो मार्ग के छत्तर मांडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:45 PM

56 करोड़ की लागत से बन रही है छत्तर मांडू से रांची रोड 22 किमी लंबी होगी सड़क सड़क के बनने से दर्जनों गांवों को लाभ पहुंचेगा सड़क निर्माण कार्य क्लासिक इंजीकोम कंपनी द्वारा किया जा रहा है. फोटो फाइल : 10 चितरपुर डी -बनायी जा रही सड़कचितरपुर. रामगढ़ – बोकारो मार्ग के छत्तर मांडू से रांची रोड तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनायी जा रही है. यह सड़क 22 किमी लंबी होगी. इसकी लागत लगभग 56 करोड़ की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क रांची रोड सिनेमा हॉल से फोर लेन को पार करते हुए सुगिया, धनबड़ेवा, नावाटांड़, कुंदरु होते हुए छत्तर मांडू राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगी. सड़क के बनने से दर्जनों गांवों को लाभ पहुंचेगा. सड़क निर्माण कार्य क्लासिक इंजीकोम कंपनी द्वारा किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान बीच में कई जगह पुल -पुलिया भी बनाये जा रहे हैं. सड़क निर्माण करा रहे अभियंता ने बताया कि सड़क की चौड़ाई 23 फीट होगी. बाइपास सड़क बनने से लोग सीधे रामगढ़ नहीं जा कर हजारीबाग के लिए भी जा सकते हैं. सड़क बनने से ग्रामीणों में हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version