मट्टिी की कलाकृति बनाने का प्रशक्षिण
मिट्टी की कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण पतरातू.प्रखंड के जयनगर कुम्हार टोला में जेएसपीएल की ओर से मिट्टी की कलाकृति बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ झारखंड सीएसआर काउंसिल के सदस्य किरण कुमार व जेएसपीएल सीएसआर प्रमुख कुमार अमन ने किया. शिविर 75 दिनों का होगा. इसमें प्रशिक्षक श्याम प्रजापति […]
मिट्टी की कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण पतरातू.प्रखंड के जयनगर कुम्हार टोला में जेएसपीएल की ओर से मिट्टी की कलाकृति बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ झारखंड सीएसआर काउंसिल के सदस्य किरण कुमार व जेएसपीएल सीएसआर प्रमुख कुमार अमन ने किया. शिविर 75 दिनों का होगा. इसमें प्रशिक्षक श्याम प्रजापति महिलाओं को मिट्टी की कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण देंगे. श्री अमन ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्व रोजगार से जोड़ना है. इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व परिवार सशक्त होगा. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मौके पर प्रवीण कुमार, विधि चावड़ा, रश्मिता दास, सुरेश मुंडा, जेपी कुमार, मुखिया राजाराम प्रजापति आदि उपस्थित थे.