गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुमंती का चयन
गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुमंती का चयन 10बीएचयू-5-प्राचार्य व शिक्षक के साथ सुमंती.जुबिली कॉलेज की है छात्रा. हर्ष का माहौल. एनएसएस टीम लेगी भाग.भुरकुंडा. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की छात्रा सुमंती कुमारी का चयन हुआ है. सुमंती के चयन से कॉलेज में हर्ष का माहौल है. सुमंती कुमारी […]
गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुमंती का चयन 10बीएचयू-5-प्राचार्य व शिक्षक के साथ सुमंती.जुबिली कॉलेज की है छात्रा. हर्ष का माहौल. एनएसएस टीम लेगी भाग.भुरकुंडा. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की छात्रा सुमंती कुमारी का चयन हुआ है. सुमंती के चयन से कॉलेज में हर्ष का माहौल है. सुमंती कुमारी बीए पार्ट थ्री भूगोल ऑनर्स की छात्रा है. वह गांधी नगर भुरकुंडा निवासी अशोक गोप की पुत्री है. अशोक राज मिस्त्री का काम करते हैं. गुरुवार को कॉलेज परिसर में सुमंती को सम्मानित किया गया. शिक्षकों व सह पाठियों ने सुमंती को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. प्राचार्य प्रो आरके दास ने कहा कि सुमंती का चयन एनएसएस द्वारा किया गया है. सुमंती विभावि का नेतृत्व करेगी. प्राचार्य ने कहा कि सुमंती शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद समेत अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. सुमंती का चयन होना हम सबों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि पूर्व में पूजा कुमारी का भी चयन परेड के लिए हुआ था. पूजा ने अपनी टीम को लीड करते हुए परेड में हिस्सा लिया था. अपने चयन पर सुमंती ने कहा कि शिक्षकों ने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है. सुमंती के चयन पर एनएसएस इकाई एक के पदाधिकारी एसएस पांडेय, प्रो राजेश कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो अब्बास अली, प्रो कमरूद्दीन, प्रो विभा राय, प्रो कलामुद्दीन, प्रो सुरेश सिंह, प्रो यूएस पांडेय, प्रो एसएन पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है.