मतगणना की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक
मतगणना की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक फोटो फाइल 10 आर-आई-बैठक में शामिल अधिकारी व अन्य.रामगढ़. पंचायत चुनाव के मतदान की समाप्ति के बाद 13 दिसंबर से रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में मतगणना होगी. इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर गुरुवार को रामगढ़ के उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक छत्तरमांडू स्थित […]
मतगणना की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक फोटो फाइल 10 आर-आई-बैठक में शामिल अधिकारी व अन्य.रामगढ़. पंचायत चुनाव के मतदान की समाप्ति के बाद 13 दिसंबर से रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में मतगणना होगी. इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर गुरुवार को रामगढ़ के उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक छत्तरमांडू स्थित जिला सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त किये गये निर्वाची पदाधिकारियों से मतगणना के संबंध में की गयी तैयारी की जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जो दिशा निर्देश दिया गया है, उसका शत -प्रतिशत अनुपालन किया जाये. किसी प्रकार की अनियमितता या कोताही बरतने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में ही अधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया.