प्रशंसा ने जिले का नाम रोशन किया
प्रशंसा ने जिले का नाम रोशन कियाप्रशंसा कुमारी के मॉडल का चयन सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में किया गया थाफोटो फाइल 10आर-जी-छात्रा प्रशंसा कुमारी.रामगढ़. मध्य विद्यालय कोयरी टोला, रामगढ़ के सप्तम वर्ग की छात्रा प्रशंसा कुमारी को विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गयी. प्रशंसा कुमारी […]
प्रशंसा ने जिले का नाम रोशन कियाप्रशंसा कुमारी के मॉडल का चयन सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में किया गया थाफोटो फाइल 10आर-जी-छात्रा प्रशंसा कुमारी.रामगढ़. मध्य विद्यालय कोयरी टोला, रामगढ़ के सप्तम वर्ग की छात्रा प्रशंसा कुमारी को विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गयी. प्रशंसा कुमारी ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने मॉडल को प्रस्तुत किया था. इसमें प्रशंसा कुमारी के मॉडल का चयन सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में किया गया था. प्रशंसा कुमारी की इस उपलब्धि पर शिक्षक अंजय कुमार अग्रवाल ने बधाई दी है. मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहा ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मौके पर शिक्षिका मेरखा तिर्की, ज्ञानी कुमारी, रवींद्र गोस्वामी आदि ने प्रशंसा कुमारी को बधाई दी है.