फिसलन भरी सड़क पर गिर कर दर्जनों जख्मी
फिसलन भरी सड़क पर गिर कर दर्जनों जख्मी 10बीएचयू-1-ऑफिसर्स क्लब के पास फिसलन भरी सड़क.पूर्व में भरी गयी थी सड़क पर मिट्टी नाली का पानी या टैंकर से जल छिड़काव के कारण सड़क बनी फिसल भरी.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल की प्रमुख सड़कें फिसलन भरी हो गयी है. इस फिसलन के कारण अब तब दर्जनों मुसाफिर मोटरसाइकिल […]
फिसलन भरी सड़क पर गिर कर दर्जनों जख्मी 10बीएचयू-1-ऑफिसर्स क्लब के पास फिसलन भरी सड़क.पूर्व में भरी गयी थी सड़क पर मिट्टी नाली का पानी या टैंकर से जल छिड़काव के कारण सड़क बनी फिसल भरी.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल की प्रमुख सड़कें फिसलन भरी हो गयी है. इस फिसलन के कारण अब तब दर्जनों मुसाफिर मोटरसाइकिल से गिर कर जख्मी हो चुके हैं. कीचड़ व फिसलन का मुख्य कारण सड़क पर बहता नाली का पानी है. मालूम हो कि कुछ वक्त पूर्व छठ पर्व के दौरान कोयलांचल की टूटी सड़कों पर मिट्टी डाल कर उसे समतल कर दिया गया था. सड़क पर बहती नाली व टैंकरों से किये जा रहे जल छिड़काव के कारण यह मिट्टी कीचड़ में बदल कर फिसलन भरी हो गयी है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. दो दिन पूर्व रिवर साइड निवासी सीसीएलकर्मी प्रवीण शर्मा का भी सिर सड़क पर गिरने से फट गया. श्री शर्मा मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. तभी ऑफिसर्स क्लब के पास फिसलन भरी सड़क पर बाइक समेत गिर गये. एक अन्य स्थानीय निवासी भी दो दिन पूर्व गिर कर घायल हो गये. वह साइकिल से घर लौट रहे थे. इसके अलावा भुरकुंडा बाजार, भुरकुंडा-सौंदा डी मार्ग पर फिसलन भरी सड़क पर लोगों का गिरने का सिलसिला जारी है. इधर, लोगों ने कहा कि सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होता है, तो धूल से परेशान रहते हैं. लेकिन जब छिड़काव शुरू होता है, तो लोग गिरने व चोटिल होने लगते हैं. लोगों ने कहा कि इस समस्या का एकमात्र समाधान है सड़कों की अच्छे ढंग से मरम्मत. सड़क पर केवल मिट्टी डाल देने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता.