सहियाओं को मिला प्रशक्षिण
सहियाओं को मिला प्रशिक्षणमांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में शिशु मृत्यु दर पर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पंकज नंदन, बीटीटी कंचन पाठक, रीता अग्रहरी, परमेश्वर ठाकुर, जयंती शर्मा ने सहियाओं को मृत्यु दर में सहियाओं की भूमिका के बारे में बताया. वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम ने बताया कि वर्ततान […]
सहियाओं को मिला प्रशिक्षणमांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में शिशु मृत्यु दर पर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पंकज नंदन, बीटीटी कंचन पाठक, रीता अग्रहरी, परमेश्वर ठाकुर, जयंती शर्मा ने सहियाओं को मृत्यु दर में सहियाओं की भूमिका के बारे में बताया. वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम ने बताया कि वर्ततान में झारखंड में सीडीआर 1000/29 है. जिसे 1000/10 लाना है. इसमें सहियाओं की भूमिका को अहम बताया. प्रशिक्षण में करीब 200 सहियाएं शामिल हुई.