रेलवे ट्रैक में भराई के लिए गिरायी गयी छाई
रेलवे ट्रैक में भराई के लिए गिरायी गयी छाई प्रभात इंपैक्ट 10बीएचयू-4-ट्रैक मरम्मत के लिए गिरायी गयी छाई.भुरकुंडा. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर खतरनाक हो चुके ट्रैक नंबर चार की भराई के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छाई गिरायी गयी है. मालूम हो कि इस ट्रैक का इस्तेमाल आयरन ओर से लदी मालगाडि़यों को अनलोड […]
रेलवे ट्रैक में भराई के लिए गिरायी गयी छाई प्रभात इंपैक्ट 10बीएचयू-4-ट्रैक मरम्मत के लिए गिरायी गयी छाई.भुरकुंडा. भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर खतरनाक हो चुके ट्रैक नंबर चार की भराई के लिए गुरुवार को कई स्थानों पर छाई गिरायी गयी है. मालूम हो कि इस ट्रैक का इस्तेमाल आयरन ओर से लदी मालगाडि़यों को अनलोड करने के लिए ठेकेदारों द्वारा किया जाता है. अनलोडिंग के बाद जेसीबी लगाकर आयरन ओर को उठाने के कारण ट्रैक नंबर चार के एक हिस्से की मिट्टी व गिट्टी लगभग एक किमी दूर तक गायब हो गयी है. ट्रैक हवा में झूल रहा है. जिससे ट्रेनों के डिरेल होने की आशंका बनी हुई है. मामले के संबंध में प्रभात खबर ने नौ व 10 दिसंबर को विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद रेल अधिकारियों ने ट्रैक का मुआयना किया था. इधर, ट्रैक मरम्मत के लिए जो छाई गिरायी गयी है, उस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि इस छाई से ट्रैक मरम्मत करने का कोई लाभ नहीं होगा. क्योंकि यह राख है, जो ट्रैक को अच्छे से जकड़ कर नहीं रख सकती है. ट्रैक मरम्मत की दिशा में सही ढंग से काम करने की जरूरत है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न घटे.
