नशा खिला कर 15 हजार लूट लिया
नशा खिला कर 15 हजार लूट लिया चितरपुर. मुरी – बरकाकाना रेलखंड के मायल स्टेशन में अचेत अवस्था में एक व्यक्ति मिला. इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे किसी तरह होश में लाया गया. उसने किसी तरह बताया कि उसके साथ ट्रेन में नशा खिला कर लूटपाट की गयी. उससे छिनतई के बाद […]
नशा खिला कर 15 हजार लूट लिया चितरपुर. मुरी – बरकाकाना रेलखंड के मायल स्टेशन में अचेत अवस्था में एक व्यक्ति मिला. इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे किसी तरह होश में लाया गया. उसने किसी तरह बताया कि उसके साथ ट्रेन में नशा खिला कर लूटपाट की गयी. उससे छिनतई के बाद स्टेशन के समीप फेंक दिया गया. उसने अपना नाम जुबेल पूर्ति तथा खूंटी का रहनेवाला बताया. बाद में युवक इतना डिप्रेशन में चला गया कि उसने आ रही एक ट्रेन में अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. जुबेल ने बताया कि वह हिमाचल में नौकरी करता है. वह हिमाचल से अपने घर खूंटी के लिए चला था. इस बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उसे खाने के लिए कुछ दिया. उसने बताया कि- मेरे पास लगभग 15 – 20 हजार रुपया था, जो लुटेरों ने लूट लिया. उधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने इसके परिजनों को दी. तत्पश्चात परिजन यहां आकर उसे अपने साथ ले गये.