मांडू प्रखंड की मतगणना हॉल एक में होगी
मांडू प्रखंड की मतगणना हॉल एक में होगी मांडू. जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में स्थापित मतगणना केंद्र में 13 दिसंबर को प्रखंड के सभी पदों के लिए मतों की गिनती के लिए 21 टेबुल बनाये गये है. मतगणना 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक […]
मांडू प्रखंड की मतगणना हॉल एक में होगी मांडू. जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में स्थापित मतगणना केंद्र में 13 दिसंबर को प्रखंड के सभी पदों के लिए मतों की गिनती के लिए 21 टेबुल बनाये गये है. मतगणना 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी. यह सिलसिला मतगणना की समाप्ति तक जारी रहेगा. मतगणना के लिए जिले के प्रात्येक प्रखंडों के लिए अलग-अलग छह मतगणना कक्ष बनाये गये है.सभी प्रखंडों के लिए चिन्हित सभी मतगणना कक्षों में एक साथ मतगणना वार्डवार, पंचायतवार शुरू होगी. प्रखंड मांडू का मतगणना हॉल एक में होगी. जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम ग्राम पंचायत सदस्य व सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंसस मांडू के लिए होंगे. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ रविंद्र कुमार मुखिया सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद मांडू, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कनीय अभियंता संतोष कुमार रवि ग्रापस व मुखिया पद के लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी विजयी अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र का वितरण प्रत्येक चरण की मतगणना व परिणाम की घोषणा के पश्चात संबंधित निर्वाची पदाधिकारी झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के अध्याय 10 के नियम 84 के अनुसार प्रापत्र 22 में निर्वाचन प्रमाण देंगे.