चोरी करने के आरोपी को जेल
चोरी करने के आरोपी को जेल रामगढ़. पुलिस ने चोरी करने के आरोप में पकड़े गये पारसोतिया निवासी छोटू महतो उर्फ छोटू को गुरुवार रामगढ़ जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे जिला मैदान स्थित दिनेश्वर महतो के आवास के निकट से पकड़ा था. इस संबंध में दिनेश्वर महतो ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन […]
चोरी करने के आरोपी को जेल रामगढ़. पुलिस ने चोरी करने के आरोप में पकड़े गये पारसोतिया निवासी छोटू महतो उर्फ छोटू को गुरुवार रामगढ़ जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे जिला मैदान स्थित दिनेश्वर महतो के आवास के निकट से पकड़ा था. इस संबंध में दिनेश्वर महतो ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका परिवार शादी समारोह में बाहर गया हुआ था. घर में वे अकेले थे. सुबह चाय पीने के लिए घर से बाहर निकले. इस बात की जानकारी छोटू को हुई. मेरे घर से निकलते ही वह घर में प्रवेश कर गया. जब मैं वापस आया, तो मुझे घर में किसी के घुसने का संदेह हुआ. हल्ला करने पर वह सीढ़ी से छत पर चढ़ गया और ऊपर से कूद गया. बाहर पुआल में छिप गया. उसे खोज कर निकाला गया. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर उसे रामगढ़ जेल भेज दिया.