बैंक बंद रहने से परेशानी
बैंक बंद रहने से परेशानीचितरपुर.चितरपुर स्थित बैंक गुरुवार को बंद रहा. बैंक बंद होने के कारण लोग राशि की लेन – देन नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार बैंक में ताला लटका हुआ था. एक पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें लिखा हुआ था कि डीसी के आदेशानुसार पंचायत निर्वाचन 2015 में प्रशिक्षण के लिए केश […]
बैंक बंद रहने से परेशानीचितरपुर.चितरपुर स्थित बैंक गुरुवार को बंद रहा. बैंक बंद होने के कारण लोग राशि की लेन – देन नहीं कर पाये. जानकारी के अनुसार बैंक में ताला लटका हुआ था. एक पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें लिखा हुआ था कि डीसी के आदेशानुसार पंचायत निर्वाचन 2015 में प्रशिक्षण के लिए केश ऑफिसर और एकाउंटेंट की प्रतिनियुक्ति के कारण बैंक में केश का लेन – देन आज नहीं होगा. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. उधर, बैंक में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन पोस्टर व गेट में ताला लटका देख सभी लौट गये.