सड़क पर खड़े ट्रकों को हटवाया
सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना कांटा घर के पास हमेशा लगे रहता है जाम ट्रक चालक वाहन को इधर-उधर खड़ा कर देते हैं घाटोटांड़ : सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना का कांटा घर घाटो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित है. यहां कांटा करानेवाले ट्रकों की लंबी कतार मुख्य सड़क पर लगी रहती है. इसके कारण यहां आये दिन […]
सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना कांटा घर के पास हमेशा लगे रहता है जाम
ट्रक चालक वाहन को इधर-उधर खड़ा कर देते हैं
घाटोटांड़ : सीसीएल केदला उत्खनन परियोजना का कांटा घर घाटो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित है. यहां कांटा करानेवाले ट्रकों की लंबी कतार मुख्य सड़क पर लगी रहती है. इसके कारण यहां आये दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है.
सड़क पर इधर-उधर ट्रक खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है.
गुरुवार को सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची और जाम को हटवाया. पुलिस ने चेतावनी दी कि कांटा करानेवाले कोई भी ट्रक व डंपर सड़क पर डबल लाइन में खड़ा नहीं करेंगे. कई यात्री वाहन व निजी वाहन चालकों ने बताया कि ऐसी ही स्थिति टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के नया कांटा पर भी होती है. यहां भी हमेशा रोड जाम रहता है.