..लक्ष्य के करीब पहुंचा भुरकुंडा ओपेन कास्ट खदान
..लक्ष्य के करीब पहुंचा भुरकुंडा ओपेन कास्ट खदान 11बीएचयू-3-कोयला स्टॉक, 4-उत्खनन कार्य में लगी मशीनें.एक लाख टन के जवाब में 85 हजार टन हो चुका है कोयले का उत्पादन. ओबी उत्पादन में काफी आगे.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी का ओपेन कास्ट परियोजना अपने निर्धारित कोयला उत्पादन के लक्ष्य के करीब पहुंचने लगा है. नयी मशीनों के मिलने […]
..लक्ष्य के करीब पहुंचा भुरकुंडा ओपेन कास्ट खदान 11बीएचयू-3-कोयला स्टॉक, 4-उत्खनन कार्य में लगी मशीनें.एक लाख टन के जवाब में 85 हजार टन हो चुका है कोयले का उत्पादन. ओबी उत्पादन में काफी आगे.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी का ओपेन कास्ट परियोजना अपने निर्धारित कोयला उत्पादन के लक्ष्य के करीब पहुंचने लगा है. नयी मशीनों के मिलने से परियोजना में नयी जान पड़ी है. 2015-16 में इस परियोजना को एक लाख टन कोयला व 4.2 लाख क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में 10 दिसंबर तक परियोजना में 85 हजार टन कोयला का उत्पादन कर लिया है. जबकि ओबी उत्पादन के मामले में परियोजना काफी आगे है. अभी तक 6.96 लाख क्यूबिक मीटर ओबी का उत्पादन कर चुका है. वित्तीय वर्ष में बचे शेष लगभग साढ़े तीन महीनों में कोयला उत्पादन 1.70 लाख टन तक पहुंचे का अनुमान लगाया जा रहा. फिलहाल परियोजना में तीन नंबर क्वायरी में अरगड्डा ए सीम से कोयला खनन हो रहा है. 2014-15 में परियोजना को 42 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. जवाब में परियोजना ने एक लाख टन कोयला उत्पादन किया था. जबकि 3.20 लाख क्यूबिक मीटर के जवाब में 3.83 लाख क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन किया था. मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से यह परियोजना अपने लक्ष्य से अधिक कोयला व ओबी का उत्पादन कर रहा है. इस वर्ष इस परियोजना को चार नये डंपर, एक टैंकर, एक लोडिंग मशीन, एक बैकहो मशीन मिल चुका है. मेहनत से मिल रही सफलता : एसओएम.परियोजना के एसओएम सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि पीओ पीके सिन्हा के मार्गदर्शन में अधिकारियों व मजदूरों के कड़ी मेहनत के कारण ही परियोजना अपने लक्ष्य की ओर सफल कदम बढ़ा रहा है. हम अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने में कामयाब होंगे. विगत वर्षों में भी लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया गया था. बताया कि वर्तमान में जहां से कोयला खनन हो रहा है, वहां छह लाख टन कोयले का भंडार मौजूद है.