बिलीवर्स चर्च का उद्घाटन

बिलीवर्स चर्च का उद्घाटन फोटो -11 घाटो -5 चर्च के उद्घाटन समारोह में फादर सोमनाथ होनहागा, फादर हासस होरो व अन्य घाटोटांड़. केदला नगर में नव निर्मित बिलीवर्स चर्च का उदघाटन गुरुवार को रांची से आये बिलीवर्स चर्च के फादर सोमनाथ होनहागा व फादर हासस होरो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

बिलीवर्स चर्च का उद्घाटन फोटो -11 घाटो -5 चर्च के उद्घाटन समारोह में फादर सोमनाथ होनहागा, फादर हासस होरो व अन्य घाटोटांड़. केदला नगर में नव निर्मित बिलीवर्स चर्च का उदघाटन गुरुवार को रांची से आये बिलीवर्स चर्च के फादर सोमनाथ होनहागा व फादर हासस होरो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईश्वर की उपासना करने से मन को शांति और सच्चे मार्ग पर चलने की शक्ति मिलती है. उन्होंने नशा पान नहीं करने का संदेश देते हुए कहा कि इससे परमेश्वर द्वारा प्रदान किया गया शरीर का नुकसान होता है. शरीर को परमेश्वर की मंदिर मान कर इसे स्वस्थ व स्वच्छ रखें . इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ जिला ऑल चर्च कमेटी के अध्यक्ष रेव्हरेन जकर्यार महतो ,रेव्हरेन कृपा करण ,पास्टर पप्पू टूरी, अतुल सिंह, करमा कच्छप, प्रमोद कच्छप ,विजय तांती ,आदि उपस्थित थे . इस मौके पर सामूहिक प्रार्थना व भोज का आयोजन किया गया, जिसमें केदला व इसके आस पास दर्जनों गांव व कोलियरियों से आये लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version