..बलकुदरा में रोड सेल खोलने की मांग
..बलकुदरा में रोड सेल खोलने की मांग 11बीएचयू-5-बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा. कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक शुक्रवार को रोड सेल भुरकुंडा के समीप मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने की. बैठक में बलकुदरा में रोड सेल चालू करने के मामले में सीसीएल प्रबंधन की उदासीनता पर चिंता […]
..बलकुदरा में रोड सेल खोलने की मांग 11बीएचयू-5-बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा. कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा की बैठक शुक्रवार को रोड सेल भुरकुंडा के समीप मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने की. बैठक में बलकुदरा में रोड सेल चालू करने के मामले में सीसीएल प्रबंधन की उदासीनता पर चिंता जतायी गयी. प्रबंधन का रवैये का विरोध करते हुए निर्णय लिया गया कि अब इस मसले पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. रोड सेल खोलने की दिशा में सही ढंग से कोशिशें नहीं हुई, तो बलकुदरा में उत्खनन कार्य व ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को ठप करा दिया जायेगा. बैठक में सरोज झा, संजय यादव, उत्तम कुमार, संजीव बाबला, भोला सिंह, गुड्डू झा, अशोक गुप्ता, हरिशंकर पांडेय, सिमेश तिवारी, रामाकांत दुबे, राजेंद्र नायक, घनश्याम पासवान, जितेंद्र वर्मा, उपेंद्र पासवान, विगन कुमार, अरुण राम, विजय प्रसाद, अमित कुमार, कन्हैया गुप्ता आदि उपस्थित थे.