जक्रि-ए-शहादत हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन

जिक्र-ए-शहादत हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन फोटो 11गिद्दी1-कॉफ्रेंस में अपनी बात रखते मौलाना गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी शनिचर बाजार में गुरुवार की रात जिक्र-ए-शहादत हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. तिलावत से इसका आगाज किया. झारखंड अदारे शरिया के हजरत कुतुबुद्दीन चतुर्वेदी, रांची के शफीकुल कादरी, एहसान रिजवी फैजी, वैशाली के हजरत सुफी अमानुल्लाह ने इमाम हुसैन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

जिक्र-ए-शहादत हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन फोटो 11गिद्दी1-कॉफ्रेंस में अपनी बात रखते मौलाना गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी शनिचर बाजार में गुरुवार की रात जिक्र-ए-शहादत हुसैन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. तिलावत से इसका आगाज किया. झारखंड अदारे शरिया के हजरत कुतुबुद्दीन चतुर्वेदी, रांची के शफीकुल कादरी, एहसान रिजवी फैजी, वैशाली के हजरत सुफी अमानुल्लाह ने इमाम हुसैन की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि उन्होंने इसलाम को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए कई कठिनाई उठायी और अपने कुनबे के साथ शहादत दी. पर उन्होंने अपना सर नहीं झुकाया. शायर जमजम फतेहपुरी ने अपनी शायरी में कहा कि दुनिया हुसैन की है और जमाना हुसैन का, जिसको भी देखिये दीवाना है हुसैन का. शायर कबीर नुरी, मुजाहिद हुसैन, मजहर इमाम, कारी मुजीम ने भी अपनी शायरी से लोगों को घंटों बांधे रखा. शायरों ने लोगों से अपनी शायरी पर वाह-वाही भी लूटी. कार्यक्रम देर रात तक चला. सफल बनाने में अनवर खान, गुलाम मुस्तफा, मो शम्स खान, अब्दुल सलाम, वसीम अकरम, मो0 गुलजार, मो फारुक खान, मो रॉकी खान, मो राजा खान, मो रौनक अली, मासूम, मो सलीम, दादा खान, मजहर हुसैन, निसार खान, मो खुर्शीद आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version