.. मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया

.. मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया फोटो फाइल 11आर-बैठक में शामिल संस्था के जिलाध्यक्ष व अन्य.रामगढ़. बिजुलिया स्थित नेशलन ह्यूमन राइटस व सोशल जस्टिस कमीशन के जिला कार्यालय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया गया. उदघाटन के बाद संस्था के शालू श्रीवास्तव ने मानवाधिकार पर अपने विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

.. मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया फोटो फाइल 11आर-बैठक में शामिल संस्था के जिलाध्यक्ष व अन्य.रामगढ़. बिजुलिया स्थित नेशलन ह्यूमन राइटस व सोशल जस्टिस कमीशन के जिला कार्यालय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया गया. उदघाटन के बाद संस्था के शालू श्रीवास्तव ने मानवाधिकार पर अपने विचार रखें. साथ ही उन्होंने समाज की वर्तमान दशा व दिशा में मानवाधिकार की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा इसी हफ्ते गरीबों व जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जायेगा. लोगों से अपील की गयी कि जिनके पास पुराने गर्म कपड़ें हो वे उसे संस्था में जमा करा सकते हैं. ताकि गरीबों के बीच उनका वितरण किया जा सके. साथ ही संस्था द्वारा तमिलनाडू में आये बाढ़ के दौरान पीड़ितों के सहायतार्थ भिक्षाटन का निर्णय लिया गया. बैठक में संस्था के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा, भईया अमित, आशीश गुप्ता, मनप्रीत सिंह, विनोद कुमार, शालू श्रीवास्तव, श्रवण गुप्ता, वरुण बगडि़या संजय दत्ता, संजय करमाली समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version