..ब्रजकिशोर बने चैंपियन, सलीम व सिकंदर को डबल्स का खिताब
..ब्रजकिशोर बने चैंपियन, सलीम व सिकंदर को डबल्स का खिताब 11बीएचयू-2-पुरस्कार राशि देते मुख्य अतिथि.बरकाकाना़ सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना में ज्ञान संघ के तत्वावधान में चल रहे कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें सिंगल्स मुकाबले में ब्रजकिशोर ने पूरे प्रतियोगिता में बगैर एक भी मैच गंवाये फाइनल मैच भी 2-1 से […]
..ब्रजकिशोर बने चैंपियन, सलीम व सिकंदर को डबल्स का खिताब 11बीएचयू-2-पुरस्कार राशि देते मुख्य अतिथि.बरकाकाना़ सीसीएल कॉलोनी नयानगर बरकाकाना में ज्ञान संघ के तत्वावधान में चल रहे कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें सिंगल्स मुकाबले में ब्रजकिशोर ने पूरे प्रतियोगिता में बगैर एक भी मैच गंवाये फाइनल मैच भी 2-1 से जीत लिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामवीर को कड़े मुकाबले में पराजित किया. डबल्स का फाइनल मैच सलीम व सिकंदर की जोड़ी ने प्रवीण व अनूप को कड़े संघर्ष में 2-1 सेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में सिंगल व डबल की 32-32 टीमों ने भाग लिया था. मुख्य अतिथि शिव शरण साव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर श्री साव ने कहा कि क्षेत्र के युवा प्रतिभा के धनी हैं. उन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध करा कर उनकी प्रतिभा को और निखारने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से नशे का त्याग कर खेलकूद व पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका रवींद्र सोनी ने निभायी. मौके पर हरि रत्नम, आशीष रत्नम, पप्पू शर्मा, विजय शर्मा, वीरेंद्र सोनी, मोनू, रविशंकर, शुभम, जितेंद्र, सुरेंद्र, सिकंदर, प्रदीप बाउरी, बलराम निषाद, विक्की, मो सलीम, मो चांद, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.