…सफाई है, तो बीमारी नहीं फटकेगी

…सफाई है, तो बीमारी नहीं फटकेगी 11बीएचयू-6-साबुन लेते बच्चे.स्वच्छता अभियान को लेकर साबुन वितरण समारोह बरकाकाना़ रोटरी सामुदायिक संगठन बरकाकाना के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को ले साबुन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. संगठन द्वारा कार्यक्रम के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुटूवा का चयन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकाकाना अध्यक्ष सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

…सफाई है, तो बीमारी नहीं फटकेगी 11बीएचयू-6-साबुन लेते बच्चे.स्वच्छता अभियान को लेकर साबुन वितरण समारोह बरकाकाना़ रोटरी सामुदायिक संगठन बरकाकाना के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को ले साबुन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. संगठन द्वारा कार्यक्रम के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुटूवा का चयन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकाकाना अध्यक्ष सुनील पांडेय व संचालन खालिद रहमान ने किया. मुख्य अतिथि रामगढ़ रोटरी सेंट्रल अध्यक्ष सुबोध कुमार पांडेय उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि सफाई सभी बीमारियों से बचाव के लिए अचूक तरीका है. बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि शौच के बाद व भोजन से पूर्व हाथ धोना चाहिए. इसके अलावा नाखून, कान, नाक की सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में बच्चों सहित सभी संगठन के लोगों ने सफाई पर विशेष ध्यान देने की संकल्प लिया. मौके पर विशिष्ट अतिथि मुखिया रमण बेदिया, स्कूल प्राचार्या उषा सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव विश्वजीत साव, अरविंद पांडेय, संजय सिंह बंटी, सुजीत सिंह, मो जुगनू अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version