… चत्तिाकर्षक है टूटी झरना की छटा
… चित्ताकर्षक है टूटी झरना की छटाफोटो फाइल संख्या 11 कुजू : प्राचीन टूटी झरना मंदिर, 11 कुजू ए: स्वत: शिवलिंग पर गिरता पानी, 11 कुजू बी: बिना हैंडपंप का गिरता पानी, 11 कुजू सी : मंदिर के आस पास का मनोरम दृश्य, 11 कुजू डी: गुजरती ट्रेन धनेश्वर प्रसाद/ प्रदीप कुमार, कुजू. जिला मुख्यालय […]
… चित्ताकर्षक है टूटी झरना की छटाफोटो फाइल संख्या 11 कुजू : प्राचीन टूटी झरना मंदिर, 11 कुजू ए: स्वत: शिवलिंग पर गिरता पानी, 11 कुजू बी: बिना हैंडपंप का गिरता पानी, 11 कुजू सी : मंदिर के आस पास का मनोरम दृश्य, 11 कुजू डी: गुजरती ट्रेन धनेश्वर प्रसाद/ प्रदीप कुमार, कुजू. जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना सैलानियों के लिए काफी मनमोहक स्थल है. यहां सैलानी दूर- दूर से दिसंबर के अंतिम माह से ही पिकनिक मनाने के लिए पहुंचने लगते हैं. साथ ही इसके मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाते देखे जाते हैं. प्राचीन शिव मंदिर धार्मिक दृष्टिकोण से लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टूटी झरना मंदिर हरे- भरे पेड़ पौधों के बीच स्थित है. मंदिर के ठीक बगल से गुजरने वाली नदी लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है. टूटी झरना मंदिर एनएच 33 व 4/6 लेन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. इससे सैलानियों को यहां पहुंचने में काफी सुविधा मिलती है. सालों भर स्वत: शिवलिंग पर गिरता है पानीप्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना में भगवान शिव की शिवलिंग स्थापित है. यहां गर्भगृह से सालों भर स्वत: शिवलिंग पर पानी गिरता रहता है. जबकि मंदिर की पूर्वी छोर पर करीब 50 मीटर की दूरी पर करायी गयी डीप बोरिंग से भी बिना हैंडपंप लगाये ही पानी गिरता रहता है. लोगों के लिए आश्चर्य की बात उस वक्त होती है जब गरमी के दिनों में भी जल का स्तर काफी नीचे जाने के बाद भी स्वत: हैंड पंप से पानी गिरता रहता है. शादी का मौसम आते ही मंदिर परिसर में लगी रहती है भीड़शादी के मौसम आते ही मंदिर परिसर में बजने वाली शहनाइयों की गूंज लोगों को दूर से ही सुनाई देने लगती है. लोग यहां अपना शादी कराना शुभ मानते है. लोगों का मानना है कि यहां शादी रचाने से नवदंपती का दांपत्य जीवन सुखमय होता है. इसके अलावा क्षेत्र के आस- पास के गांव में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान कार्य का शुभारंभ इसी मंदिर से होता है. बगल से गुजरती ट्रेन लोगों के लिए मनमोहकमंदिर परिसर के 200 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन गुजरी है. इसमें समय- समय पर ट्रेनों का आवागमन होता रहता है. इस बीच पिकनिक मनाने आये सैलानियों के लिए गुजरती ट्रेन मनमोहक होती है. मुख्यमंत्री की पत्नी भी हुईं प्रसन्नराज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रूकमिनी देवी अपने परिजनों के साथ गत 22 अगस्त को टूटी झरना मंदिर में पूजा-अर्चना करने आयी थीं. इस दौरान वे गर्भगृह व हैंड पंप से स्वत: गिरता जल को देख काफी मनमोहित हुई थी. यहां के मनोरम दृश्य को देख कर उन्होंने सौंदर्यीकरण की दिशा पर सीएम से बात कर पहल करने के प्रति आश्वस्त भी किया था.