रामगढ़ में जल्द खुलेगा नवोदय वद्यिालय
रामगढ़ में जल्द खुलेगा नवोदय विद्यालय कुंदरुखुर्द में देखी गयी जमीन अस्थायी तौर पर नयानगर घुटूवा में प्रारंभ होगा नवोदय विद्यालय 11 आर जे-जमीन का निरीक्षण करता दल.राजीव कुमाररामगढ़. रामगढ़ जिला में नवोदय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके लिए रामगढ़ अंचल के कुंदुरु खुर्द में जमीन देखी गयी है. वैसे […]
रामगढ़ में जल्द खुलेगा नवोदय विद्यालय कुंदरुखुर्द में देखी गयी जमीन अस्थायी तौर पर नयानगर घुटूवा में प्रारंभ होगा नवोदय विद्यालय 11 आर जे-जमीन का निरीक्षण करता दल.राजीव कुमाररामगढ़. रामगढ़ जिला में नवोदय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके लिए रामगढ़ अंचल के कुंदुरु खुर्द में जमीन देखी गयी है. वैसे अभी अस्थायी तौर पर नयानगर बरकाकाना (घुटूवा) में विद्यालय प्रारंभ किया जायेगा. घुटूवा में जहां पूर्व में उपायुक्त कार्यालय था. वहीं नवोदय विद्यालय खोला जायेगा. टीम उपायुक्त से मिलीकेंद्रीय मानव संसाधन विभाग के निर्देश पर हजारीबाग नवोदय विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को रामगढ़ पहुंची. टीम ने रामगढ़ समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त ए दोड्डे से मुलाकात की. बातचीत के क्रम में तय किया गया कि अस्थायी तौर पर घुटूवा में नवोदय विद्यालय प्रारंभ किया जाये. इसके बाद सीओ कुंवर सिंह पाहन ने टीम में शामिल लोगों को कुंदरुखुर्द ले जाकर परती पड़ी लगभग 22 एकड़ गैर मजरूआ जमीन दिखायी. टीम को स्थल पसंद आयी. जमीन की जांच करने आयेगा केंद्रीय दलहजारीबाग नवोदय विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह ने बताया कि जमीन पसंद आयी तथा यह विद्यालय के लिए उपयुक्त भी है. अब उनके रिपोर्ट भेजे जाने के बाद राष्ट्रीय भूमि रिसर्च विंग रुड़की के अलावा केंद्रीय तकनीकी विभाग का दल आकर जमीन व मिट्टी की जांच के साथ-साथ अस्पताल की दूरी, मुख्य मार्ग की दूरी आदि की जांच कस्गा. उनके द्वारा एनओसी मिलने के बाद निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ होगी.