आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगायें : एसपी
अापराधिक घटनाअों पर अंकुश लगायें : एसपी 11आर-एल-बैठक में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गयी. अध्यक्षता एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने की. उन्होंने जिले के तमाम थाना व ओपी वार अपराध की स्थिति की जानकारी ली. अपराध पर अंकुश लगाने, कांडों के त्वरित निष्पादन, […]
अापराधिक घटनाअों पर अंकुश लगायें : एसपी 11आर-एल-बैठक में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गयी. अध्यक्षता एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने की. उन्होंने जिले के तमाम थाना व ओपी वार अपराध की स्थिति की जानकारी ली. अपराध पर अंकुश लगाने, कांडों के त्वरित निष्पादन, आम लोगों से संजीदगी से मिलकर समस्या का समाधान, बैंक गश्ती तेज करने, समय-समय पर दोपहिया वाहनों की जांच करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, गिरिश दत्त मिश्रा, दिनेश पासवान, मुकेश कुमार, लिलेश्वर महतो, बालकृष्ण भगत, राजेश मंडल, मुन्ना कुमार सिंह, राधेश्याम राम, जीतराम महली, विष्णुदेव चौधरी, अतिन कुमार, खुर्शीद आलम, निरंजन सिंह, शकुंतला नाग, ममता कुमारी, मुद्रिका सिंह, क्राइम रीडर अर्जुन मिश्रा सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.