गैंगवार रोकने के लिए कारगर कदम उठायें : डीआइजी

गैंगवार रोकने के लिए कारगर कदम उठायें : डीआइजी11 आर-के-बैठक में डीआइजी व पुलिस पदाधिकारी.भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गैंग से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखने की सलाह रामगढ़. रामगढ़ जिला के पतरातू क्षेत्र में गैंगवार रोकने को लेकर शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने पतरातू, रामगढ़ व मांडू थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:41 PM

गैंगवार रोकने के लिए कारगर कदम उठायें : डीआइजी11 आर-के-बैठक में डीआइजी व पुलिस पदाधिकारी.भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गैंग से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखने की सलाह रामगढ़. रामगढ़ जिला के पतरातू क्षेत्र में गैंगवार रोकने को लेकर शुक्रवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने पतरातू, रामगढ़ व मांडू थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय में बैठक की. बैठक में एसपी डॉ एम तमिल वाणन भी मौजूद थे. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों से पतरातू क्षेत्र में गैंगवार रोकने व उस क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. पुलिस अधिकारियों की राय जानी. साथ ही अमन साहू व उसके सहयोगी के पकड़े जाने के बाद उससे मिली जानकारी के संबंध में भी चर्चा की. डीआइजी ने एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों को भोला पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गैंग से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी. साथ ही इन दोनों गिरोह से जुड़े तथा जेल में बंद के मुकदमों पर विशेष ध्यान रखते हुए सजा दिलाने का प्रयास करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि गैंगवार रोकने के लिए जो भी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे बेहिचक उठाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

Next Article

Exit mobile version