10 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य
रजरप्पा : नॉर्दन कोल्फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल ) के अमलौरी जीएम अजीत कुमार चौधरी शुक्रवार को रजरप्पा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय वीआइपी रेस्ट हाउस में प्रभात खबर के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमलौरी प्रोजेक्ट को लगभग दस मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें नवंबर माह तक 6.75 मिलियन कोयला उत्पादन […]
रजरप्पा : नॉर्दन कोल्फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल ) के अमलौरी जीएम अजीत कुमार चौधरी शुक्रवार को रजरप्पा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय वीआइपी रेस्ट हाउस में प्रभात खबर के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमलौरी प्रोजेक्ट को लगभग दस मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें नवंबर माह तक 6.75 मिलियन कोयला उत्पादन कर लिया गया है.
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दिये गये उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रजरप्पा के कोयला के ग्रेड के मुताबिक अमलौरी का कोयला का ग्रेड कम है.
रजरप्पा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां का भविष्य उज्जवल है. यहां के महाप्रबंधक आई सी मेहता के अनुसार लगभग नौ लाख टन कोयला उत्पादन अब तक हो चुका है. साथ ही कहा कि अगर 15 लाख टन कोयला उत्पादन होता है, तो यह रजरप्पा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. साथ ही अगर यहां ब्लॉक टू खदान खुलता है, तो रजरप्पा में कोयले की कमी नहीं होगी.
तत्पश्चात एनसीएल के महाप्रबंधक श्री चौधरी ने महाप्रबंधक आइसी मेहता, पीओ संजय कुमार, पी मारिक, जी एस सान्याल के साथ औपचारिक बैठक कर विचार – विमर्श किया. इसके पूर्व महाप्रबंधक श्री चौधरी रजरप्पा मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा – अर्चना की. बताते चलें कि महाप्रबंधक श्री चौधरी इससे पूर्व रजरप्पा में महाप्रबंधक रह चुके है. मौके पर भामस के पूर्व महामंत्री एस एन सिंह सहित कई मौजूद थे.