14 दिसंबर को फायलेरिया की दवा दी जायेगी
पतरातू : प्रखंड में 14 दिसंबर को फायलेरिया की दवा दी जायेगी. इसे लेकर 278 बूथों का निर्माण किया गया है. साथ ही इसके लिए 540 वेक्सीनेटर व 29 सुपरवाइजर लगाये गये है. 15 से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर दवा देनी है. यदि कोई टोला मुहल्ला छूट जाये तो प्रभारी चिकित्सक से सीधे सम्पर्क […]
पतरातू : प्रखंड में 14 दिसंबर को फायलेरिया की दवा दी जायेगी. इसे लेकर 278 बूथों का निर्माण किया गया है. साथ ही इसके लिए 540 वेक्सीनेटर व 29 सुपरवाइजर लगाये गये है.
15 से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर दवा देनी है. यदि कोई टोला मुहल्ला छूट जाये तो प्रभारी चिकित्सक से सीधे सम्पर्क कर दवा प्राप्त कर सकते हैं. डॉ दमयंती कच्छप ने बताया कि वर्ष 2020 तक इस बिमारी का खात्मा करना है. इस पर सभी को ध्यान देना होगा. इसे लेकर प्रखंड में सभी प्राथमिक विद्यालय, मवि, उमवि, नव प्रावि में फायलेरिया उन्मूलन जागरूकता प्रभात रैली निकालने का विद्यालयों के प्रधानध्यापकों को निर्देश दिया गया है.