बैठक 17 से, तैयारी जारी
बैठक 17 से, तैयारी जारीघाटोटांड़. भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू)का अखिल भारतीय जेनरल काउंसिल की चार दिवसीय बैठक 17 दिसंबर से रांची में होने जा रही है. इसकी तैयारी कोयलांचल में जोर-शोर से चल रही है. इसमें पूरे देश से लगभग 450 जेनरल काउंसिल के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी सीटू के केंद्रीय सदस्य बल […]
बैठक 17 से, तैयारी जारीघाटोटांड़. भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू)का अखिल भारतीय जेनरल काउंसिल की चार दिवसीय बैठक 17 दिसंबर से रांची में होने जा रही है. इसकी तैयारी कोयलांचल में जोर-शोर से चल रही है. इसमें पूरे देश से लगभग 450 जेनरल काउंसिल के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी सीटू के केंद्रीय सदस्य बल भद्र दास ने दी.