वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न

वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न रामगढ़. राधा गोविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव शनिवार को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राधा गोविंद बीपीएड कॉलेज के प्रांगण में किया गया था. खेल का शुभारंभ संस्था के सचिव बीएन साह ने किया. प्रतियोगिता के क्रम में 1000 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:07 PM

वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न रामगढ़. राधा गोविंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव शनिवार को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राधा गोविंद बीपीएड कॉलेज के प्रांगण में किया गया था. खेल का शुभारंभ संस्था के सचिव बीएन साह ने किया. प्रतियोगिता के क्रम में 1000 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, निडल रेस, स्पून रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, जेबलिंग थ्रो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के प्रबंधन समिति की सदस्य प्रियंका कुमारी, संजय कुमार, प्राचार्य डाॅ मनोरमा श्रीवास्तव, इंटर महाविद्यालय की प्राचार्य इंद्रा महतो, जगदीश प्रसाद मेहता, निर्मल कुमार मंडल, अंजू तिवारी, अशोक कुमार, रंजना पांडेय, उषा किरण श्रीवास्तव, कुमारी नूतन, सलीमा कांता कुजूर, आकांक्षा मिश्रा, सिलास दहेगा, नीलम झा, पूजा देवान, सारिका कुमारी, संतोष टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version