अनुतीर्ण छात्रों के लिए विशेष अवसर
अनुतीर्ण छात्रों के लिए विशेष अवसर पतरातू. पीटीपीएस कॉलेज के स्नातक खंड एक सत्र 2014-17 के अनुतीर्ण छात्रों के लिए फिर से परीक्षा में शामिल होने का अवसर है. प्राचार्य डॉ नवीन प्रसाद ने बताया कि वैसे छात्र जो विगत वर्ष खंड एक की परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं या अनुतीर्ण हो गये […]
अनुतीर्ण छात्रों के लिए विशेष अवसर पतरातू. पीटीपीएस कॉलेज के स्नातक खंड एक सत्र 2014-17 के अनुतीर्ण छात्रों के लिए फिर से परीक्षा में शामिल होने का अवसर है. प्राचार्य डॉ नवीन प्रसाद ने बताया कि वैसे छात्र जो विगत वर्ष खंड एक की परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं या अनुतीर्ण हो गये हैं, उन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. जिसका प्रपत्र कॉलेज में भरा जा रहा है. साथ ही जिन छात्रों का खोरठा विषय के कारण परीक्षा फल लंबित है वे 14 दिसंबर तक बगैर विलंब दंड के परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं. इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जायेगा. बाद में नये पाठयक्रम सीबीसीएस में शामिल होकर परीक्षा देना होगा. इसके अलावा इंटरमीडियट सत्र 2014-16 के छात्र भी 19 दिसंबर तक परीक्षा प्रपत्र भर सकेंगे. इसके बाद चार जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकेंगे.