रमण सदन ने आर्यन सदन को हराया
रमण सदन ने आर्यन सदन को हरायापतरातू. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ. शनिवार को फाइनल मैच रमण सदन व आर्यन सदन के बीच खेला गया. जिसमें रमण सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाये. जबाव में आर्यन सदन की टीम छह विकेट पर 79 रन ही बना […]
रमण सदन ने आर्यन सदन को हरायापतरातू. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ. शनिवार को फाइनल मैच रमण सदन व आर्यन सदन के बीच खेला गया. जिसमें रमण सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाये. जबाव में आर्यन सदन की टीम छह विकेट पर 79 रन ही बना पायी. मैन आफ द मैच सुभाष करमाली को दिया गया. प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोजन में आचार्य दीपक कुमार व आकाश कुमार भारद्वाज ने सहयोग किया. विकास शिविर आज: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 13 दिसंबर को किया गया है. शिविर का आयोजन आठ से तीन बजे तक किया जायेगा.