लोकल सेल में गाड़ियों बढ़ाने की मांग

लोकल सेल में गाड़ियों बढ़ाने की मांग 12 गिद्दी 2- उपस्थित लोग गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता प्रेमचंद महतो व संचालन बबील रैन ने किया. बैठक में कहा गया कि गिद्दी सी लोकल सेल में गाड़ियां बेहद कम लग रही है. इससे लोकल सेल से जुड़े मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:58 PM

लोकल सेल में गाड़ियों बढ़ाने की मांग 12 गिद्दी 2- उपस्थित लोग गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता प्रेमचंद महतो व संचालन बबील रैन ने किया. बैठक में कहा गया कि गिद्दी सी लोकल सेल में गाड़ियां बेहद कम लग रही है. इससे लोकल सेल से जुड़े मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बैठक में प्रबंधन से लोकल सेल में गाड़ियों बढ़ाने की मांग की गयी. मौके पर सेल समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर लोकल सेल में गाड़ियों की बढोतरी नहीं की गयी, तो गिद्दी सी में कोयला ढुलाई का कार्य बाधित किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. बैठक में गोपाल राम, महा तुरी, मो ताज, बिगु अंसारी, नेमन यादव, खेमनाथ महतो, महावीर महतो, कार्तिक चौधरी, जब्बार रैन, नागेश्वर महतो, कुलेश्वर राम, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे.