आर… आइमेक संस्था का आठवीं वर्षगांठ मनी

आर… आइमेक संस्था का आठवीं वर्षगांठ मनी 12आर-वर्षगांठ मनाते छात्र-छात्रा व संस्था के लोग.रामगढ़. बिजुलिया स्थित आइमेक कंप्यूटर संस्था के सभागार में संस्था का आठवीं वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर केक काट रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक मनीष कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:30 PM

आर… आइमेक संस्था का आठवीं वर्षगांठ मनी 12आर-वर्षगांठ मनाते छात्र-छात्रा व संस्था के लोग.रामगढ़. बिजुलिया स्थित आइमेक कंप्यूटर संस्था के सभागार में संस्था का आठवीं वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर केक काट रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक मनीष कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर किया. विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर सेंटर इंचार्ज अविनाश कुमार ने संस्था के सभी कोर्स पर विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट का एलान किया. कार्यक्रमों में ज्ञान पोद्दार, तरुण वर्मा, कन्हैया सिंह, शहबाज शादाब, पूजा, सोमू, महेंद्र, जूली, नीतू, डॉली, सतीश, मुकुल, राजू, दीपक, सोनू आदि मौजूद थे.